`जिनके भी पानी के बिल गलत आ रहे हैं, ना भरें; फाड़ कर फेंक दें`, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
मिशा सिंह Sat, 24 Feb 2024-7:51 pm,
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- ''कोरोना काल में कई महीनों तक रीडिंग नहीं ली गई. ऑफिस में बैठकर फर्जी रीडिंग भर दी. इसकी वजह से गलत बिल आने लगे और जनता ने बिल नहीं चुकाए. ब्याज इस पर चार्ज लगाया गया और अब बिल लाखों में पहुंच गया है. दिल्ली भर में करीब 11 लाख परिवारों को गलत बिल आ रहे हैं... जिनके पुराने बिल गलत आ रहे हैं, उनके पुराने बिल सही करने के लिए हम एक योजना लेकर आए हैं. हमारा अनुमान है कि इससे 95% बिल जीरो हो जाएंगे...जिनके बिल गलत आ रहे हैं, उन्हें पैसे देने की जरूरत नहीं है, बस फाड़कर फेंक दो, मैं ठीक करवा दूंगा. LG बीजेपी के हैं. बीजेपी के लोगों ने एलजी से कहा कि योजना बंद करो. ये गलत है...''