`पूरे देश में अधर्म हो रहा है, खुलेआम सरकारें गिराई जा रही हैं...` मेयर चुनाव धांधली पर भड़के अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने चंडीगढ़ में मेयर चुनाव धांधली पर सरकार को घेरा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में अधर्म हो रहा है, खुलेआम सरकारें गिराई जा रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि भगवान है. आप लोग वोट डालिए. बीजेपी को हमारे वोटों की जरूरत नहीं है वो तो खुलेआम कह रहे हैं कि 370 सीट पर बीजेपी आएगी. उन्हें आपकी जरूरत नहीं है. सुनिए सीएम का पूरी बयान.