Make India No1: `मेक इंडिया नंबर वन` कैंपेन के तहत अरविंद केजरीवाल ने हिसार में किया रोड शो
Sep 08, 2022, 14:47 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'मेक इंडिया नंबर वन' कैंपेन के तहत हरियाणा के हिसार में रोड शो किया है. बता दें, कैंपेन को लॉन्च करते वक्त उन्होंने सवाल पूछा था कि कई मामलों में 75 साल बाद भी भारत पीछे क्यों है.