घुटनों के बल बैठकर अरविंद राजभर ने मांगी माफी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने करवाया ये काम
लोकसभा 2024 चुनाव के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टी फॉर्म में नजर आ रही हैं. कहा जाता है जिस भी पार्टी की पकड़ उत्तर प्रदेश में होती है. वह पार्टी सत्ता में आती है. ऐसे में सभी पार्टी के लोग यूपी में प्रचार-प्रसार जोरो-शोरो से करते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सामने घुटनों के बल बैठकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से माफी मांग रहे हैं. दरअसल, ओम प्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं को गाली दी थी. जब इस बात का पता बृजेश पाठक को चला तो वह पार्टी में सुलह करने के लिए पहुंचे और दोनों पिता पुत्र से माफी मंगवाई. देखें वीडियो...