Arthur Road Jail में Aryan Khan होंगे कैदी न. N-956; 20 Oct को फिर होगी Drugs Case पर सुनवाई
Oct 15, 2021, 08:20 AM IST
ड्रग्स केस में आर्यन खान मामले की सुनवाई जारी है। कोर्ट में NCB के वकील ने तमाम दलीलें रखीं कि आर्यन और उनके दोस्त पहले भी ड्रग्स लेते रहे हैं। कोर्ट अब फैसला 20 अक्टूबर को करेगी, तब तक आर्यन खान को जेल में ही रहना होगा।