`न मेहर होगा न काजी होंगे, इस्लाम में गुनाह होगा..`, असम में मुस्लिम मैरिज एक्ट को लेकर BJP पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
Asaduddin Owaisi : सोशल मीडिया पर असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में मुस्लिम मैरिज एक्ट के रद्द होने पर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये कैसा इस्लाम बना रहे हैं. मेहर खत्म कर रहे हैं. मेहर नहीं होगा तो काजी नहीं होगा ये इस्लाम में गुनाह है. आप भी देखें.