Udaipur Murder Case पर बोले Asaduddin Owaisi - `किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं`
Jun 29, 2022, 15:06 PM IST
Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड मामले में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कानून में कत्ल करने की इजाजत नहीं है. कोई किसी को नहीं मार सकता और न ही कानून को अपने हाथों में ले सकता हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने इस कृत की आलोचना की और इसे पूरी तरह गलत बताया.