Owaisi on Godse Film: Asaduddin Owaisi ने रखी बड़ी मांग, बोले, `गांधी बनाम गोडसे प्रतिबंधित हो`
Jan 23, 2023, 12:16 PM IST
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' को लेकर बड़ी मांग रखी है। ओवैसी का कहना है कि 'गांधी बनाम गोडसे प्रतिबंधित हो'. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें ओवैसी ने फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर क्या कुछ कहा।