`मुझे लगा यहां नई शुरुआत करनी चाहिए, ये भविष्य है`...BJP ज्वाइन करने के बाद बोले Ashok Chavan
Ashok Chavan Statement: अशोक चव्हाण आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बीजेपी में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा,"यह मेरा खुद का फैसला है. मुझे लगा कि यहां से एक नई शुरुआत की जानी चाहिए. यहां भविष्य है..." देखिए वीडियो..