ASI Shambhu Dayal Case: Delhi के Mayapuri इलाके में हमले के दौरान ASI को बचाने कोई क्यों नहीं आया?
Jan 11, 2023, 15:36 PM IST
दिल्ली के मायापुरी इलाके में ASI शंभु दयाल पर हमले का मामला सामने आया था। एक बदमाश ने 4 जनवरी को ASI पर हमला कर दिया और लोग देखते रह गए। इस वारदात को CCTV ने कैद कर लिया। सवाल ये उठता है कि आखिर क्यों किसी ने शंभु को बचाने की कोशिश नहीं की।