Assam News: बालिका `वधू` लाओगे `जेल` जाओगे, सरकार ने बाल विवाह पर बढ़ाई सख्ती
Feb 04, 2023, 12:59 PM IST
असम की हेमंत बिस्वा सरकार ने 14 साल से कम उम्र में शादी करने पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। साथ ही 14 से 18 साल में शादी करने पर असम में बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.