PFI Banned: PFI पर बैन का स्वागत - हिमंता बिस्वा
Sep 28, 2022, 10:33 AM IST
PFI पर लगाए गए बैन पर प्रतिक्रिया देते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा ने कहा कि वो बैन का स्वागत करते है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी युग का भारत निर्णायक और साहसिक है. बता दें, PFI के अलावा उससे जुड़े 8 संगठनों पर भी पाबंदी लगा दी गई है. PFI पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.