Assam,Tripura: पुलिस ने कोडीन फॉस्फेट कफ सीरप PHENSEDYL के 178 कार्टन किए बरामद, देखिए वीडियो
करीमगंज पुलिस ने कोडीन फॉस्फेट कफ सीरप की 178 बोतलें बरामद की है. पुलिस ने यह जब्ती असम-त्रिपुरा बॉर्डर से की है. बता दें कि आरोपी इस सीरप को चोरी-छिपे गिट्टी के ट्रक में ले जा रहे थे. साथ ही बताते चले कि द्र सरकार ने बीते साल कोडीन पर आधारित कफ सीरप पर प्रतिबंध लगा दिया था.दरअसल कोडीन सीरप को नशे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. देखिए वीडियो...