Budget 2023: बजट को लेकर Astrologer Suman बोलीं, `Middle और Lower Class के लिए अच्छा हो सकता है`
Feb 01, 2023, 10:43 AM IST
आज साल 2023 का बजट पेश होगा। इससे पहले एस्ट्रोलॉजर सुमन कोहली ने ज़ी न्यूज़ से ख़ास बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वस्त्रों से बजट पर प्रभाव को लेकर टिप्पणी की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, 'मिडल और लोअर क्लास के लिए इस साल का बजट हो सकता है अच्छा।'