Astrology: कैसे खुलेगी काले रंग से किस्मत ?
Sep 22, 2022, 16:36 PM IST
कुंडली में काले रंग का शनि ग्रह से संबंध होता है। यदि कुंडली में शनि अशुभ हो जाए तो काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। काले रंग में ऊर्जा को सोकने की शक्ति होती है। शनि की महादशा-अन्तर्दशा से प्रभाव हो रहा हो तो कला पेहेनना चाहिए। ज़रूरतमंद लोगों को काला वस्त्र दान करना अच्छा होता है।