Atique Ahmed के बेटे असद का कारनामा, शिक्षक से की थी बदसलूकी और हाथापाई
Mar 18, 2023, 13:53 PM IST
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले का गवाह था. इसके बाद से पुलिस गैंगस्टर अतिक अहमदऔर उसके परिवार की सारे कच्चे चिट्ठे खोल रही है. अतीक के बेटे असद का कारनामा सामने आया है जिसमे पता चला है की असद ने अपने शिक्षक के साथ हाथापाई की थी