Atique Ahmed News: अतीक का भाई भी लाया जा रहा प्रयागराज, झांसी में रुका अतीक का काफिला
Mar 27, 2023, 12:50 PM IST
अतीक अहमद का काफिला थोड़ी देर में यूपी में एंट्री लेगा. अतीक का भाई अशरफ भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.अतीक को 45 पुलिसवालों की टीम सड़क मार्ग से लेकर आ रही है. उमेश पाल अपहरण मामले में मंगलवार को अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी होगी. अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज जेल में खास इंतजाम किए गए हैं.