Viral Video: बिखेरे सड़क पर सारे नोट...फिल्म धूम की तरह चोरों ने दिया लूटपाट को अंजाम, CCTV में कैद हुई वारदात
तेलंगाना के जगतियाल जिले के कोरुतला कस्बे में 4 लुटेरे गिरोह ने एसबीआई के एटीएम में घुसकर करीब 19 लाख रुपया चुरा लिए, लेकिन अलार्म बज गया तभी तुरंत पुलिस ने कार्रवाई की और उनका पीछा किया. पुलिस ने उनकी कार को टक्कर मारी और सड़क पर बिखरी करीब 3 लाख रुपये की नकदी बरामद.