Indian Office Layoff | Types of Employees छंटनी का हल्ला, ऑफिस में हंगामा
Jan 12, 2023, 00:44 AM IST
देश और दुनिया में आए दिन कई टेक कंपनी (Tech Company) अपने कर्मचारियों को किसी न किसी बहाने के जरिये नौकरी से बाहर (Layoffs) का रास्ता दिखा रही हैं. इसके पीछे आर्थिक मंदी की आशंका को आधार बताया जा रहा है. इसी कड़ी में ZEE NEWS लेकर आया है आप सभी के लिए एक Funny Video जिसमें दिखाया गया है Types of Employees during Layoff.. आप भी देखें शेयर करें...