Mohan Bhagwat On RSS: मोहन भागवत के बयान पर Atul Londhe बोले, `टिप्पणी डराने का संकेत हो सकता है`
Jan 11, 2023, 12:47 PM IST
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भारत में रहने वाले मुस्लिमों को सलाह देते हुए एक बयान जारी किया। इसे लेकर कांग्रेस नेता अतुल लोंढे ने बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि 'भागवत ने मुस्लिम समुदाय पर टिप्पणी की। टिप्पणी डराने का संकेत हो सकता है'