Austra Hind Exercise: Bikaner में QUAD वाले दोस्तों का पराक्रमी प्रहार, कंगारू स्टाइल में प्रैक्टिस
Dec 12, 2022, 08:51 AM IST
29 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत ने जॉइंट युद्धाभ्यास जारी किया। ये युद्धाभ्यास राजस्थान के बीकानेर में किया गया और इस दौरान जबरदस्त तरीके से QUAD दोस्तों ने दुश्मनों के खिलाफ कंगारू स्टाइल में प्रैक्टिस की। इस रिपोर्ट में विस्तार से देखें किस प्रकार से ये युद्धाभ्यास किया गया।