Auto News: Sonet के बारे में खुले ये `राज`!
Sep 09, 2022, 13:00 PM IST
Kia Sonet को हमने करीब 20 दिन चलाया. इस दौरान हमने जो अनुभव किया, यह पूरी वीडियो उसे के बारे में है. Kia Sonet का जो वेरिएंट हमने चलाया, वह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल है. यह 7 DCT के साथ आता है. इसे चलाना काफी मजेदार रहा. इस दौरान हमे क्या अच्छा लगा और क्या अच्छा नहीं लगा, वह सब इस वीडियो में बताया गया है.