दिल्ली के बाबर रोड से हटाया गया `अयोध्या मार्ग` का स्टीकर, सामने आया वीडियो
Ayodhya Marg Sticker: राजधानी दिल्ली में प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ ऐसा हो गया कि राजनीति में हड़कंप मच गया. दरअसल, हिंदू सेना कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टिकर चिपका दिया. हिंदू सेना का कहना है कि बाबर रोड का नाम बदला जाए. जिसके बाद किसी ने जाकर वह स्टिकर वहां से हटा दिया. इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.