Ayushi Murder Case : बेटी की हत्या का पिता ने पुलिस के सामने कबूला गुनाह|
Nov 21, 2022, 19:46 PM IST
मथुरा में एक्सप्रेसवे के पास मिले युवती के शव के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. पता चला है कि इस युवती का नाम आयुषी है. आयुषी की हत्या खुद उसके पिता ने की थी. पिता ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया है.