Azamgarh: यूपी में पकड़ा गया ISIS आतंकी, AIMIM से भी निकला कनेक्शन
Aug 10, 2022, 10:35 AM IST
यूपी के आजमगढ़ से राज्य की ATS ने ISIS आतंकी संगठन से जुड़े सबा उद्दीन आजमी को पकड़ा है. सबा उद्दीन का कनेक्शन ना सिर्फ सीरिया से जुड़ा हुआ है बल्कि छानबीन में पता चला कि सबा उद्दीन AIMIM का सदस्य भी है.