Baat Pate Ki: आफताब की हरकतों से साज़िश का शक
Nov 24, 2022, 22:55 PM IST
श्रद्धा मर्डर केस में जांच जारी है. इस केस में लगातार नए-नए खुसासे सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस की जांच में यह खुलासा भी किया है कि उन्हें 5 धारदार चाकू मिले है. जिससे आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े किए थे. पुलिस ने संदेह जताया कि आफताब पहाड़ी से धक्का देकर श्रद्धा को मारने का प्लान बनाया था.