Baat Pate Ki: पंजाब पुलिस को चकमा....CCTV में हर बार दिखा `अमृतपाल` !
Mar 22, 2023, 21:35 PM IST
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के एक के बाद एक नए CCTV वीडियो सामने आ रहे है. कहीं वो बाइक पर सवार दिखा, तो कहीं कार में. अमृतपाल बार-बार लोकेशन बदल रहा है. सूत्रों के हवाले से आई खबर में वह नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की तैयारी में है.