Baat Pate Ki : अमृतपाल का भारत विरोधी प्लान डिकोड!
Mar 25, 2023, 00:08 AM IST
अमृतपाल का भारत विरोधी प्लान डिकोड! 'ऑपरेशन AKF' पर हुआ बड़ा खुलासा | अमृतपाल समर्थकों की फायरिंग रेंज के नए वीडियो सामने आए हैं. जिसमें एकेएफ (AKF) के सदस्य बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ हथियारों की ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दिए. भगोड़े अमृतपाल सिंह का भारत विरोधी प्लान डिकोड हो गया है. बुलेटप्रूफ जैकेट में पाकिस्तानी मंसूबा छिपा है, इसका खुलासा भी हो चुका है. बता दें कि 6 दिन से फरार अमृतपाल सिंह की देशविरोधी साजिश से वीडियो सबूत सामने आए हैं. अमृतपाल सिंह अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने के लिए जल्लूपुर खेड़ा गांव में युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता था.