Baat Pate Ki: यूपी में बाबा का मिशन `माफिया क्लीन`
Mar 07, 2023, 23:19 PM IST
उत्तर प्रदेश में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से यूपी पुलिस एक-एक कर अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है. अतीक अहमद के लोगों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है. तो वहीं अब इस सूची में मुख्तार अंसारी का भी नंबर आता दिख रहा है.