Baat Pate Ki : इंडिया की ड्रोन आर्मी से डरता है चीन
Dec 13, 2022, 21:23 PM IST
तवांग में भारतीय सेना के जवानों के हाथों मार खाकर चीनी सैनिक लौट चुके हैं. पहले गलवान और अब तवांग में मात खाने के बाद चीन ये समझ चुका है कि भारत से टकराना आसान नहीं है. क्योंकि भारत ने भी LAC के आस-पास सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह बना रखा है जिसे भेद पाना चीन के लिए नामुमकिन है.