Baat Pate Ki: पाकिस्तान में कट्टरपंथियों की नजर अहमदियाओं की मस्जिद पर
Feb 03, 2023, 22:38 PM IST
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले जारी है. बीते तीन महीने के भीतर पांच बार अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर हमला हुआ है. अब ताज़ा मामले के अनुसार कराची में अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर हथोड़े से हमला हुआ है.