Baat Pate Ki: Turkey ने किया Pakistan को बेइज्जत, शहबाज शरीफ को आने से रोका!
Feb 09, 2023, 22:55 PM IST
तुर्किये में राहत और बचाव का मिशन जारी है, कई दहलाने वाले और मार्मिक वीडियो सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान में कहा जा रहा है कि टर्की भारत के खिलाफ था. अब टर्की ने शरीफ को आने से मना कर दिया, बोला- जनाब आप अभी हमारे मुल्क में ना आएं.