Baat Pate Ki : विवेक अग्निहोत्री ने लैपिड को दिया चैलेंज
Nov 29, 2022, 23:10 PM IST
फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स पर IFFI के जूरी हेड के बयान के बाद घमासान तेज हो गया है. इजरायली फिल्ममेकर ने फ़िल्म को वल्गर और प्रॉपगैंडा फ़िल्म बताया, अनुमप खेर, अशोक पंडित समेत कई फ़िल्मी हस्तियों ने इस पर पलटवार किया है. इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाज़ी भी हो रही है. वहीं इज़रायल के राजदूत ने भारत को अच्छा दोस्त बताते हुए इस मुद्दे पर माफ़ी मांगी है.