Baat Pate Ki : रमजान में क्यों रोया पाकिस्तान?
Mar 25, 2023, 00:14 AM IST
रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान दाने दाने को तरस रहा है। हालत ये है कि लोगों को दो जून की रोटी मिल जाए, इसके लिए मुफ्त में आटा बांटने की नौबत आ गई। इसी मुफ्त के आटे के लिए जब लोगों की भीड़ उमड़ी तो भगदड़ मच गई, जो जानलेवा साबित हुई।