Bageshwar Dham के Baba Dhirendra Shastri की हिंदुओं को सलाह, `3-4 बच्चे पैदा करें` | BREAKING NEWS
Mar 13, 2023, 15:05 PM IST
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदुओं को सलाह देते हुए विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि, 'हिंदू 3 से 4 बच्चे पैदा करें और 2 बच्चे राम के नाम पर छोड़ दें'. पीठाधीश्वर ने ये बयान रामचरितमानस मैदान पर रामनवमी के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया।