बदली-बदली लागे...गाने पर Sapna Choudhary ने कड़कती धूप में किया धमाकेदार डांस, ठुमकों ने इंटरनेट का जीता दिल
Sapna Choudhary dance reel: हरियाणवी गाने बदली-बदली लागे पर सपना चौधरी ने ऐसा धांसू डांस किया कि देख पब्लिक के मुंह खुले रह गए. सपना चौधरी ने कड़कती धूप में बदली-बदली लागे पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि इंटरनेट का दिल जीत लिया. वीडियो यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर सुपरहिट हो गया है. आप भी देख डालें................................................................