Badruddin Ajmal Controversy: AIUDF चीफ बदरुद्दीन का बड़ा बयान, `bulldozer कार्रवाई का मुद्दा बनाएंगे
Nov 05, 2022, 13:10 PM IST
AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल का बड़ा बयान सामने आया है। बदरुद्दीन ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कहा कि सरकार बिना मोहलत के लोगों के घर तोड़ रही है। जब चुनाव आएंगे तो Bulldozer कार्रवाई का मुद्दा बनाएंगे। इस रिपोर्ट में विस्तार से सुनिए AIUDF के अध्यक्ष ने क्या कुछ कहा।