Bageshwar Baba Exclusive: जब बचपन का एक किस्सा बताते-बताते रो पड़े Dhirendra Shastri, खोले कई राज!
Mar 08, 2023, 23:35 PM IST
Baba Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने ज़ी न्यूज़ के साथ खास बातचीत की है. इस दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने कई बड़े खुलासे किए है. उन्होंने पर्चा लिखना, श्रीराम-रावण के साथ हनुमान जी की होली, ठठरी के एवं तमाम बड़े मुद्दों पर खुलकर बात की है.