इंदौर के होटल में बजरंग दाल का हंगामा, `लव जिहाद` के आरोप में युवक की पिटाई
Oct 29, 2022, 13:32 PM IST
इंदौर के एक होटल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया है. होटल के कमरे में धर्म विशेष के एक युवक को एक हिन्दू धर्म के लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ने के बाद उसकी खूब पिटाई की, साथ ही पुलिस से इस युवक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है