बिहार में शराब पर पाबंदी फिर भी ठेले पर फ्रूट्स की तरह सजाकर युवक बेच रहे हैं दारू
बिहार में खुलेआम शराब बेचने का वीडियो सामने आया है. बिहार में शराब बंदी की अद्भुत तस्वीर सामने आयी है जहां एक व्यक्ति देसी नेपाली शराब को नए साल पर खुलेआम बीच शहर में ठेले पर बेचते हुए नजर आ रहा है, वायरल वीडियो बिहार के सीतामढी के बैरगनिया का बताया जा रहा है. देखें ये वायरल वीडियो...