Barabanki Bulldozer: भू माफिया Amarjeet Verma के अवैध किले पर कार्रवाई, 10 करोड़ की कोठी पर ध्वस्त
Dec 13, 2022, 10:10 AM IST
यूपी के बाराबंकी में एक बार फिर चला बाबा का बुलडोजर। भू माफिया अमरजीत वर्मा के 10 करोड़ की अवैध कोठी के खिलाफ कार्रवाई हुई। गैंगस्टर एक्ट के दोषी भू माफिया पर गांव की बंजर जमीन पर कब्जा कर कोठी खड़ी करने का आरोप लगा था। जिसकी जांच के बाद प्रशासन और पुलिस ने मिलकर मकान को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।