BBC ने की वर्षों से नहीं किया था नियमों का पालन, अड़ियल था रवैया
Feb 14, 2023, 16:42 PM IST
बीबीसी के दिल्ली-मुंबई समेत 20 ठिकानों पर इंकम टैक्स की रेड चल रही है. सूत्रों के मुताबिक BBC कई वर्षों से नियमों की अनदेखी करता आ रहा है. वहीं BBC को कई नोटिस जारी किए गए है.