Delhi MCD Election: `MCD हो या दिल्ली सरकार हो, दोनों ही भ्रष्ट हैं` -कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ
Dec 02, 2022, 20:23 PM IST
Delhi MCD चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों के नेता बड़े-बड़े दावे और वादे कर रहे हैं. लेकिन इन दावों और वादों का जमीनी स्तर पर कितना असर है. Zee News की ऑटो रिपोर्टर ने कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ से बातचीत की. कृष्णा तीरथ ने शीला दीक्षित की दिल्ली Vs केजरीवाल की दिल्ली में बताया सबसे बड़ा फर्क.