प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुंदर रूप से सजा राम मंदिर, देखें राममय माहौल की पहली झलक
आज राम मंदिर में प्रभु राम विराजमान होने वाले हैं. पूरे देश में ख़ुशी की लहर है आप वीडियो में देख सकते हैं कि राम मंदिर किस तरह दुल्हन की तरह सजा हुआ है. भारत के लोगों के लिए आज गौरव का दिन होने वाला है. 500 वर्ष के बाद अयोध्या में वनवास का अंत होने जा रहा है, देखें राम मंदिर की अद्भुद सजावट...