ठंड की दस्तक में ही हवा ने घोंटा दिल्ली-एनसीआर का दम, दोपहर में ही छाई धुंध!
Nov 02, 2023, 18:09 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 02.11.23 दिन गुरुवार को आसमान में इतनी घनी धुंध थी कि दूसरी तरफ की सड़के, इमारतें देखना मुश्किल हो गया था. मौसम एजेंसी aqicn.org ने बताया कि दिल्ली के आनंद विहार में AQI 999 तक पहुंच गया है. वहीं नोएडा के सेक्टर 62 में यह 469 दर्ज किया गया. एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली की ज्यादातर जगहों पर AQI 500 के ऊपर ही रहा. देखें वीडियो...