Bengal Cyclone : चक्रवार्ती तूफान `सितरंग` का बढ़ता खतरा
Oct 25, 2022, 11:02 AM IST
दिवाली के मौके पर बंगाल पर संकट के बादल छाए हुए हैं. सितरंग की वजह से पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण में दिवाली से ही बारिश शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने तूफान की वजह से कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में 25 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.