बेंगलुरु: वोट डालने पहुंचीं Sudha Murthy कहा- घर पर मत बैठो, बाहर आओ और वोट करो, अपना नेता चुनो...
Apr 26, 2024, 08:24 AM IST
लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) ने बेंगलुरु में लोकसभा चुनाव में आज अपना वोट डाला है, ऐसे में उन्होंने कहा घर पर मत बैठो, बाहर आओ और वोट करो, अपना नेता चुनो. मुझे हमेशा लगता है कि शहरी लोग ग्रामीण इलाकों की तुलना में कम वोट करते हैं, मैं युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें....