BF. 7 Variant: Booster Doze के Registration में उछाल, गुरुवार को 50 हजार+ लोगों ने कराया Vaccination
Dec 23, 2022, 11:39 AM IST
कोरोना के नए वैरिएंट की भारत में एंट्री के बाद देश में बूस्टर डोज़ के लिए रजिस्ट्रेशन में उछाल देखने को मिला है। गुरुवार को 12 हजार+ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराई और 50 हजार से ज्यादा लोगों ने बूस्टर शॉट लिया। बता दें कि 22 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन गुरुवार को हुए।