BF.7 Variant: Corona पर PM Modi की बैठक पर Jairam Ramesh का Tweet `जुलाई सितंबर में मिले BF.7 केस`
Dec 22, 2022, 13:07 PM IST
कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 पर प्रधानमंत्री मोदी एक समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस बैठक को लेकर जयराम रमेश ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट में जयराम रमेश ने लिखा कि 'जुलाई सितंबर में मिले Bf 7 के केस' . जानें ट्वीट में क्या कुछ लिखा।