Corona वायरस के BF 7 वेरिएंट ने मचाया हड़कंप, अंतिम संस्कार के लिए भी चल रही है वोटिंग
Dec 26, 2022, 11:46 AM IST
Coronavirus BF 7 Variant in India: देश में कोरोना वायरस का नया वैरियंट BF 7 मिला है. यह वही वैरियंट है जो चीन में आतंक फैला रहा है. इसे ओमिक्रोन का सब वेरिएंट भी माना जा रहा है. चीन इसकी तबाही देखकर दुनियाभर में खौफ है.